Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,वायरल न्यूज़,
CM योगी ने महेंद्र नाथ पांडेय का किया स्‍वागत, नए प्रदेश अध्‍यक्ष ने संभाली कमान

मिशन 2019 के तहत बीजेपी आलाकमान ने देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को दी है. सोमवार को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बीजेपी पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है. उनके स्‍वागत में बीजेपी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्‍वागत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष à¤®à¤¹à¥‡à¤‚द्र नाथ पांडेय à¤•à¤¾ पार्टी कार्यालय में स्‍वागत किया. उनके साथ डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्य समेत कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंच पर मौजूद थे. सबसे पहले महेंद्र नाथ पांडेय ने कार्यालय परिसर में बने मंदिर में माथा टेका. डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चंदौली से 2014 में लोकसभा सदस्य चुने गए थे. अब दोबारा से वह उत्तर प्रदेश की राजनीति की कमान संभालते दिखेंगे.  

योगी ने बांधे तारीफ के पुल

महेंद्र नाथ पांडेय के स्‍वागत में à¤¯à¥‹à¤—ी आदित्यनाथ à¤¨à¥‡ तारीफ के पुल बांधे. उन्‍होंने कहा कि महेंद्र नाथ पांडेय छात्र जीवन से संघर्षो के पर्याय रहे हैं. उन्‍होंने दिखाया है कि सज्जनता से भी संघर्ष किया जा सकता है. छात्रसंघ के पदाधिकारी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक उन्होंने सभी दायित्वो को निष्ठा के साथ निभाया. आज प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से मैं उनका स्‍वागत करता हूं. संगठन और सरकार के कार्यक्रमों को आगे पहुचाने में हम मिलकर काम करेंगे ऐसी मैं उम्मीद करता हूं. केशव मौर्य ने भी बतौर प्रदेश अध्यक्ष बहुत अच्छा काम किया, इसलिये वो भी सराहना के पात्र हैं. वहीं लोक कल्याण संकल्प पत्र में हमने जो जनता से वादे किए थे उसे समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने में सरकार और संगठन के एकता की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. नए प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय निकाय चुनाव और 2019 के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगें.

कोर वोट पर नजर

महेन्द्र नाथ पांडेय को बीजेपी अध्यक्ष बना कर पार्टी ने सूबे के सवर्ण मतदातओं को साधने की कोशिश की है. प्रदेश में करीब 22 फीसदी सवर्ण वोटर हैं. इनमें करीब 12 फीसदी ब्राह्मण मतदाता है, जो बीजेपी का कोर वोट माना जाता है. इन्ही कोर वोटर के मद्देनजर महेंद्र नाथ पांडेय को पार्टी की कमान सौंपी गई है.

संघ की पृष्ठभूमि

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय का जन्म यूपी के गाजीपुर के पखनपुर गांव में हुआ. वह संघ के आगंन में पले बढ़े हैं.  छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे और संघ की लगने वाली शाखा में बकायदा भाग लेते थे.

 

Share This News :