Homeखेल ,खास खबरे,
जानिए, विराट कोहली को आज के बच्चों की कौन सी बात पसंद नहीं

आज के दौर में विराट कोहली युवा क्रिकेटरों की पहली पसंद और रोल मॉडल माने जा रहे हैं. विराट के प्रशंसकों में ज्यादातर युवा शामिल हैं. हालांकि विराट को युवा प्रशंसकों की एक बात अच्छी नहीं लगती. टीम इंडिया के कप्तान ने एक कार्यक्रम के दौरान आज के दौर के बच्चों की आलोचना की है.

विराट ने कहा 'आज के बच्चे ज्यादातर वक्त फोन और आईपैड्स पर बिता रहे हैं. जब हम बच्चे थे, तो ज्यादातर वक्त मैदान, सड़क और पार्क में खेलते हुए बिताते थे. मुझे याद है, उन दिनों जब यदि किसी एक दोस्त के पास वीडियो गेम हुआ करता था, तो हम लोग साथ मिलकर वीडियो गेम खेलने जाने के लिए प्लान बनाते थे.'

कोहली ने ये सारी बातों पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं, जहां उन्होंने आरपी-एसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका के साथ इंडियन स्पोट्स अवॉर्ड लॉन्च किया. जिसके तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 11 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.

इस मौके पर 28 साल के विराट भारत में अन्य खेलों में शामिल खिलाड़ियों को प्रात्साहित करने के लिए भी आगे आए. उन्होंने विराट कोहली फाउंडेशन के जरिए सालाना दो करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की.

Share This News :