Homeमनोरंजन ,
श्रद्धा कपूर पर धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज

मुंबई। à¤µà¤¸à¥à¤¤à¥à¤° निर्माता कंपनी एमएंडएम डिजाइंस ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और उनकी आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' के एक निर्माता के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है।

अर्जी में कहा गया है कि फिल्म के प्रमोशनल कार्यक्रमों के दौरान श्रद्धा कपूर 'एजेटीएम' ब्रांड वाली ड्रेसों का प्रचार नहीं कर रही हैं। यह करार का उल्लंघन है। मामले में श्रद्धा कपूर की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

कंपनी के अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी ने बताया, 'एमएंडएम डिजाइंस फर्म ने फिल्म के लिए अभिनेत्री को ड्रेसें उपलब्ध कराईं थीं। कंपनी ने मुंबई के एक कोर्ट में श्रद्धा के खिलाफ अर्जी दी है। इस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।' एमएंडएम डिजाइंस अपने एजेटीएम-एजे मिस्त्री और टिया मिन्हास ब्रांड नाम से डिजाइनर वस्त्रों का निर्माण, विपणन और बिक्री करती है।

शिकायत के अनुसार, निर्माता स्विस एंटरटेनमेंट और एमएंडएम डिजाइंस के बीच वस्तु विनिमय (अदला-बदली) करार हुआ था। इसके तहत अभिनेत्री को उनके ब्रांड और स्टोर का प्रचार करना था, बदले में कंपनी ने फिल्म निर्माताओं को ड्रेसें दीं। लेकिन जैसा कि श्रद्धा ने वादा किया था, उन्होंने कंपनी के ब्रांड का प्रचार नहीं किया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि करार में जो शर्तें तय की गईं थीं, उनका पालन नहीं हुआ। ऐसे में मेरे मुवक्किल के पास श्रद्धा और निर्माता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।

Share This News :