Homeखेल ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
प्रैक्टिस नहीं कर पाई टीम इंडिया तो धोनी ने आजमाए शूटिंग में हाथ

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया भर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ बिजली की सी रफ्तार से स्टंप करने के लिए महशूर हैं. लेकिन इन सबसे हटकर धोनी ने अपनी शूटिंग की स्किल्स से अपने चाहने वालों को खुश किया. दरअसल, गुरुवार को दूसरे वनडे से पहले, जब टीम इंडिया कोलकाता में लगातार बारिश के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पाई उस वक्त धोनी ने शूटिंग में अपने हाथ आजमाए थे.

धोनी ने बुधवार को कोलकाता पुलिस शूटिंग रेंज का दौरा किया. जहां वह एक पिस्तौल के साथ कुछ राउंड फायर करते हुए दिखाई दिए. कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर धोनी का शूटिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. कोलकाता पुलिस ने पोस्ट में लिखा कि एमएस धोनी की सटीक शूटिंग स्किल वाली वीडियो के पोस्ट करते ही हमारे इनबॉक्स पर रिक्वेस्ट्स की बाढ़ आ गई है.


आपको बता दें कि टीम इंडिया के बाहुबली के नाम से मशहूर एमएस धोनी ने चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रनों की जो पारी खेली, वो लाजवाब रही. लंबे अरसे बाद धोनी का यह 'नया अवतार' देखने को मिला. 36 साल के धोनी ने अपनी इस पारी से साबित किया कि उनके बाजुओं में अभी भी कितना दम है.

आपको बता दें कि इस साल चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक वनडे मैचों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. धोनी जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं उससे उनके आलोचकों को करारा जवाब मिला है. यही नहीं अब तो क्रिकेट जगत महेंद्र सिंह धोनी के 2019 वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2023 का वर्ल्ड कप खेलने की भी बात कर रहा है.

Share This News :