Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
IND ने आखिरी वनडे में AUS को 7 विकेट से हराया, वनडे में फिर बनी नं. 1

नागपुर.टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज को 4-1 से जीत लिया। यहां खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में उसने कंगारू टीम को 7 विकेट से हरा दिया। मैच में जीत के लिए भारत को 243 रन का टारगेट मिला था। जवाब में मेजबान ने 42.5 ओवरों में इतने रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है। वो टेस्ट में पहले से नंबर वन टीम है। सीरीज में जबरदस्त परफॉर्म करने वाले हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।ऐसा रहा मैच का रोमांच...
Rate This Article
54321
- मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 242 रन बनाए। जिसमें डेविड वॉर्नर ने 53, मार्कस स्टोइनिस ने 46 और ट्रेविस हेड ने 42 रन बनाए।
- ऑस्ट्रेलिया को फिंच और वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े थे। चौथे विकेट के लिए स्टोइनिस और हेड ने 87 रन जोड़े।
- भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 तो जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पंड्या, जाधव और भुवी को 1-1 विकेट मिला।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 124 रन जोड़े।
- दूसरे ओवर के लिए रोहित और विराट के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई। जिसके बाद भारत ने 42.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया।
- टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 125, अजिंक्य रहाणे ने 61 और विराट कोहली ने 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 2 तो कोल्टर नाइल ने 1 विकेट लिया।
- मैच में सेन्चुरी लगाने वाले रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं सीरीज में 222 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
- टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े।
- भारत को पहला झटका 22.3 ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। जब उन्हें कोल्टर नाइल ने lbw कर दिया।
- इसके बाद अगले 17 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा, इस दौरान रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की।
- टीम इंडिया को दूसरा झटका 39.1 ओवर में लगा, जब एडम जम्पा की बॉल पर रोहित शर्मा (125) को कोल्टर नाइल ने कैच कर लिया।
रोहित ने लगाई सेन्चुरी, पूरे किए 6k रन
- मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 14वीं सेन्चुरी लगाई। वे 109 बॉल पर 125 रन बनाकर आउट हुए।
- अपनी इनिंग में उन्होंने 11 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 100 रन 94 बॉल पर पूरे किए थे।
- मैच में जैसे ही उन्होंने 92 रन बनाए, वनडे करियर में उनके 6 हजार रन भी पूरे हो गए।
- वनडे करियर में 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वे भारत के नौवें बैट्समैन बने।
फिफ्टी लगाकर आउट हुए रहाणे
- अजिंक्य रहाणे ने मैच में शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई।
- उन्होंने अपने 50 रन 64 बॉल पर पूरे किए। वे 74 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट हो गए।
- अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके लगाए। ये सीरीज में उनकी लगातार चौथी फिफ्टी रही।
- उन्होंने कोलकाता वनडे में 55, इंदौर में 70 और बेंगलुरु में 53 रन बनाए थे।
ऐसे गिरे थे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- मेहमान टीम को पहला झटका 11.3 ओवर में लगा, जब हार्दिक पंड्या की बॉल पर एरोन फिंच (32) को जसप्रीत बुमराह ने कैच कर लिया।
- इसके बाद 100 रन से 118 रन तक पहुंचने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए।
- केदार जाधव ने 19.3 ओवर में स्टीव स्मिथ (16) को lbw करते हुए ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिराया। इस वक्त टीम का स्कोर 100 रन था।
- डेविड वॉर्नर (53) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। 22.2 ओवर में अक्षर पटेल की बॉल पर मनीष पांडे ने उनका कैच लेकर उन्हें आउट किया।
- चौथा झटका भी जल्द ही लग गया। जब 24.2 ओवर में 118 के स्कोर पर हैंड्सकोम्ब (13) को रहाणे ने कैच कर लिया। ये विकेट भी अक्षर ने लिया।
- अगला विकेट भी अक्षर पटेल को मिला। जब 42.6 ओवर में उन्होंने ट्रेविस हेड (42) को बोल्ड करते हुए मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया।
- आउट होने से पहले हेड ने स्टोइनिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इस वक्त स्कोर 205 रन था।
- 5 रन बाद ही छठा विकेट भी गिर गया, जब 44.2 ओवर में मार्कस स्टोइनिस (46) को जसप्रीत बुमराह ने lbw कर दिया।
- सातवां विकेट मैथ्यू वेड का रहा, जो 48.6 ओवर में बुमराह की बॉल पर अजिंक्य रहाणे को कैच देकर आउट हो गए।
- अगले दोनों विकेट आखिरी ओवर में गिरे। इस दौरान फॉक्नर (12) और कोल्टर नाइल (0) आउट हुए।
- भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3/38 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह को 2/51 विकेट मिले।
- केदार जाधव और कुलदीप सबसे किफायती बॉलर साबित हुए, उन्होंने 10 ओवरों में 48 रन ही दिए।
वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी
- मैच में ओपनिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन डेविड वॉर्नर ने शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई।
- वॉर्नर 62 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके वनडे करियर की 17वीं फिफ्टी रही।
- अपनी इनिंग में उन्होंने 5 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 56 बॉल पर पूरे किए थे।
बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड
- इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
- इस मैच से पहले तक भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच खेले थे और दोनों में उसे जीत मिली थी।

Share This News :