Homeखेल ,खास खबरे,
भारतीय फैंस ने पत्थरबाजी की घटना पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कहा सॉरी

गुवाहाटी टी-20 मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लौट रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बस पर पत्थर फेंकने की घटना के बाद अब भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी है. कंगारू टीम गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में रुकी थी, वहीं पर होटल के बाहर कुछ फैंस सॉरी के पोस्टर के साथ उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांग रहे थे.

भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है, ऐसे में भारतीय फैंस का ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगना यह साबित करता है कि हार और जीत के नतीजे के बावजूद वह अपने देश में क्रिकेट खेलने के लिए आने वाली मेहमान टीम का कितना सम्मान करते हैं. साथ ही यह बता दिया है कि भारत के लोग हार-जीत से ज्यादा खेल को पसंद करते हैं.

गौरतलब है कि गुवाहाटी में भारत पर जीत के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने होटल लौट रही थी तब किसी ने उनकी बस पर पत्थर फेंक दिया, जिसके कारण बस की खिड़की का कांच टूट गया था. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर एरॉन फिंच ने ट्वीट किया, "होटल जा रही टीम की बस की खिड़की पर पत्थर फेंका गया. थोड़ा डरावना था."

इसके बाद असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी इस घटना की निंदा करते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही थी. सोनोवाल ने कहा, "इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच चल रही है और पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है."

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने बताया, "एक शानदार मैच के बाद ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक खेल क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे गुवाहाटी के लिए यह घटना छवि खराब कर देने वाली है. हम कड़े तौर पर इसकी आलोचना करते हैं. असम के लोगों के लिए यह घटना स्वीकार्य नहीं है."

आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में भी पांच हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला किया गया था. उस दौरान भी टीम चिटगांव में चल रहे टेस्ट के दौरान मैदान से होटल की ओर वापस आ रही थी.

Share This News :