Homeमनोरंजन ,
अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खिलाफ नोटिस

जबलपुर। à¤•à¤‚ज्यूमर फोरम ने फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। इसी के साथ मेसर्स एसवीएस बायोटेक सिरमोर हिमाचल प्रदेश और मेसर्स इंडो हर्बल प्रोडक्ट रानीपुर को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

कंज्यूमर फोरम के चेयरमैन योमेश अग्रवाल व सदस्य अर्चना शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान आवेदक जबलपुर निवासी पीडी बाखले की ओर से पक्ष रखा गया। दलील दी गई कि बॉलीवुड की फेमस हीरोइन प्रीति जिंटा ने आयुर्वेदिक क्रीम रूपमंत्रा के विज्ञापन में भ्रामक प्रचार किया है। चर्मरोग, चेहरे की झुर्रियों और कालापन दूर करने का दावा खोखला है।

ऐसा इसलिए क्योंकि प्रचार के चक्कर में क्रीम खरीदने वालों को दावे के मुताबिक लाभ होना तो दूर उल्टे चेहरे पर फुंसियों की शिकायत हो गई। क्रीम के डिब्बे पर 12 जड़ी-बूटियां मिश्रित करने की बात कही गई है, जबकि जड़ी-बूटियों की वास्तविक मात्रा महज 15 प्रतिशत ओर शेष 85 प्रतिशत अन्य तत्व मिलाए गए हैं। इनमें मछली और कुक्कुट से प्राप्त एसिड का भी इस्तेमाल हुआ है। इससे साफ है कि क्रीम आयुर्वेदिक कतई नहीं है।

Share This News :