Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
इनकी सक्रीयता ने माया सिंह की उड़ाई नींद

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी के युबा ओर तेज तर्रार नेता , पार्षद डॉक्टर सतीश सिंह सिकरबार की लश्कर पूर्ब विधान सभा मे लगातार बढ़ती सक्रियता ब लोकप्रियता ने मंत्री माया सिंह की नींद उड़ा दी है । जन प्रतिनिधि से जनसेबा में अपनी खास पहचान बना चुके डॉक्टर सिकरबार हर बर्ग में अपने कार्यों की बजह से गहरी पैठ बना चुके हैं । भाजपा के एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने जन उत्थान न्यास के माध्यम से एक नही अनेक कार्य हाथ मे लिये , हर साल निशुल्क कंन्यायों का विबाह जिनकी संख्या 200 के ऊपर पहुंच चुकी है । शिक्षक सम्मान समारोह, मेधाबी छात्र छात्राओं का सम्मान , गरीब छात्रों को बेग ब पाठ्य पुस्तक बितरण , बुजर्गों का सम्मान , गरीबों का निशुल्क इलाज कराना ओर दबाएं दिलबाना , गरीब छात्रों की फीस भरने के लिये आर्थिक सहायता करना जैसे अनेक काम समाज के हित मे करना उनकी आदत बन गई है ।
कहते हैं कि जिद, जज्बा ओर जुनून को आत्मसात कर जो लोग कम करते हैं ।कामयाबी उनके कदम चूमती है । डॉक्टर सतीश सिंह सिकरबार के साथ अपार जनाधार है , इसकी बजह हर आदमी के सुख और दुःख में हर बक्त खड़े रहना है । जो काम हाथ मे लेते हैं उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करते हैं , चाहे पार्टी का काम हो या समाज सेबा का ।दो बार पार्टी ने सदस्यता का कार्य सौंपा ओर लक्छ से अधिक राशि एकत्रित कर रिकॉर्ड बनाया । प्रदेश कार्य समिति के आयोजन की जिम्मेदारी मिली उसे पूरा किया । इसके अलाबा जो भी कार्य सौंपे गये , पूरे किये । जनाधार इतना जबरजस्त की चार बार से पार्षद का चुनाव पति ,पत्नी जीतते आ रहे हैं और इस बार डॉक्टर सिकरबार निर्बिरोध पाषर्द चुने गए । सबको साथ लेकर चलना उनकी कार्यशैली है ।
महापुरषों ओर धार्मिक ब सामाजिक आयोजनों बो किसी भी समाज के हों उनके निकलने बाले चल समारोह का स्वागत हर साल करते है । नवरात्रि में कन्या पूजन का कार्यक्रम करते है । शहर में जब भी सर्कस या जादूगर आते हैं बच्चों को निःशुल्क दिखवाते हैं ।
पीएम मोदी के सफाई अभियान को अगर शहर में किसी ने चलाया तो बो डॉक्टर सतीश सिंह सिकरबार हैं , जिन्होंने निरन्तर उस कार्यक्रम को गतिमान बनाए रखा , ओर लोग फोटो खिंचवाने तक सीमित रहे । गर्मी के मौसम में जगह , जगह पियाऊ लगबाने का भी काम करते है । उनके काम करने का मूल मंत्र गरीब की सेबा करना ही भगबान की सेबा ।

डॉक्टर सतीश सिंह सिकरबार का खेलो के प्रति भी बेहद लगाव है । शहर की अनेक खेल संस्थओं की मदद कर खिलाड़ियों को आगे लाने का काम करते है । जब भी देश या विदेश में किर्केट के बड़े मैच होते हैं तो एमएलबी कॉलेज के मैदान पर बड़े पर्दे पर जनता को दिखबाते हैं । बर्षात के मौषम में बार्ड स्तर पर गोठों यानी सहभोज जैसे आयोजन भी करते हैं ।वैसे उनके कार्यो की लंम्बी फेहरिश्त है । जितना लिखा जाय कम हैं । इनदिनों बूथ लेबल पर डॉक्टर सिकरबार अपनी टीम के साथ बैठकें कर रहे हैं और हर बूथ पर 10 से 15 लोगों की टीम बना रहे हैं ।

Share This News :