Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
इस बार भी मेला की कमान क्या अफसरों के हाथों में रहेगी

ग्वालियर । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में 13 दिसम्बर को संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में अहम बैठक रखी गई है। इस दिन यह बैठक प्रात: 11 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी।

 बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि क्या इस बार भी मेला का संचालन अफसरों के हाथ में रहेगा । नई सरकार बन गई है और नए मुख्यमंत्री भी चुनलिए गए हैं। अब मेला प्राधिकरण में नियुक्तियां मेला अवधि के दौरान हो पाएगी या नहीं ,यह सवाल भी भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। मेला भाजपा की गुटबाजी का शिकार होकर अपना वैभव को रहा है। सिर्फ एक आस रहती है कि वाहनों पर रोड टैक्स की छूट समय पर मिले ,उसके लिए भी हर बार सरकार से मिन्नतें करना पड़ती है। 

ग्वालियर मेला वर्ष 1905 में शुरू हुआ ,तब से कई उतार चढ़ाव मेला देखता आ रहा है। अब मेला में पशु मेला का भी आकर्षण खत्म हो गया है। पशु मेला ओपचारिकताओं में सिमट कर रह गया है। अभी मेला में जगह ,जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं । मेला की व्यवस्थाएं ध्वस्त पड़ीं हुई हैं ।

Share This News :