Homeमनोरंजन ,
पद्मावती पर बोलीं रानी मुखर्जी- हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए

पद्मावती à¤µà¤¿à¤µà¤¾à¤¦ पर रानी मुखर्जी ने कहा, हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए. मानवता को प्यार की भाषा बोलनी चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे सोसायटी में नफरत फैले. मुझे प्यार से रहना पसंद है. भंसाली को रानी के समर्थन की जरूरत नहीं है. वह जानते हैं कि मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं.

बहुचर्चित नेपोटिज्म विवाद पर रानी मुखर्जी ने कहा, मुझे नहीं लगता मेरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री बहुत सरलता से हुई. आप अपने टैलेंट और मेरिट की वजह से आगे बढ़ते हैं. अगर आप में टैलेंट नहीं है तो आप लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर सकते. हमारी इंडस्ट्री में हमें बहुत मेहनत के साथ काम करना पड़ता है. हमारी सफलता का फैसला ऑडियंस करती है.

जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा तब मेरे पिताजी किसी अच्छे मुकाम पर नहीं थे कि वह मेरे करियर में बहुत ज्यादा मदद कर पाते. जो लोग नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं आज वे भी काफी पॉपुलर हैं.उन्होंने बताया, आदित्य को बंगाली खाना बहुत पसंद है. रानी ने कहा कि उन्होंने आदित्य को बंगाली बना दिया है. वह थोड़ा-थोड़ा बंगाली बोलते हैं लेकिन वह बंगाली पूरी समझते हैं. उन्हें रसगुल्ला बहुत पसंद है. बता दें, रानी मुखर्जी ने इंडिया टुडे के मंच पर गाना भी गाया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी बंगाली गाना गाती है जोकि उसे नानी ने सिखाया है.

Share This News :