Homeमनोरंजन ,
सनी लियोनी के न्यू ईयर परफॉर्मेंस पर लगाई रोक

सनी लियोनी नए साल पर बेंग्लुरू में परफॉर्मेंस देने वाली थीं, लेकिन इसका कुछ संगठनों ने काफी विरोध किया. इस सबको देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सनी लियोनी के इवेंट पर रोक लगाई है.

कर्नाटक सरकार ने बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी को राज्य में कहीं भी न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी है. कन्नड़ संगठनों के विरोध के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

कर्नाटक रक्षा वेदिके और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा. गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) के सदस्य शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं और सनी लियोनी के पुतले फूंक रहे हैं.

 

कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने पीटीआई से कहा है, 'मैंने ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया है. उन्हें (सनी को) यहां मत लाइए. लोग कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने दीजिए, जो हमारी धरोहर हैं.' केआरवी पदाधिकारी हरीश ने सरकार के फैसले का स्वागत किया.आपको बता दें कि इसके पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक एड को लेकर विवाद में फंस चुकी हैं. उन पर कल्चरल वैल्यूज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई थी. दरअसल, गुजरात में कुछ जगह मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए. कुछ संगठनों ने तत्काल सनी लियोनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है. वैसे सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं.

Share This News :