Homeमनोरंजन ,
किन्नरों का सिंहस्थ आज से

देवास . à¤¸à¤¿à¤‚हस्थ के बाद दूसरी बार उज्जैन में किन्नर जुटने जा रहे हैं। देशभर से 2 हजार से अधिक किन्नर आएंगे। पंचायत में किन्नरों के छोटे-मोटे विवादों पर फैसले होंगे। सिंहस्थ क्षेत्र में एक माह तक किन्नरों का मेला लगा था। किन्नर अखाड़े का गठन होने से उन्हें एक स्थान पर मेल-मिलाप और सत्संग का मौका मिला था। इस बार 1 जनवरी से 11 दिनों तक किन्नरों का लघु सिंहस्थ देवास रोड स्थित नागझिरी क्षेत्र में लगेगा।  à¤•à¤¿à¤¨à¥à¤¨à¤° कला बुआ (नरवर) की शिष्या नेहा बुआ के अनुसार हमारे रीति-रिवाज के अनुसार देशभर के कोने-कोने में जाकर उन्हें दिल से आमंत्रित किया। आमंत्रण के लिए उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, मप्र सहित कई प्रदेशों में गए। पिछले चार महीनों से केवल बुलावे में लगे हैं। गुरु-शिष्य परंपरा होने से गुरु को प्राथमिकता रहती है। गुट या गुरु समर्थक नहीं होने या विरोधी होने पर उन्हें आमंत्रित नहीं करते हैं। नेहा के अनुसार उनके परदादा गुरु की स्मृति में भंडारा भी होगा।

Share This News :