Homeमनोरंजन ,
'टाइगर' 400 करोड़ पार

'टाइगर जिंदा है' अब विदेश में सेंचुरी लगाने के करीब है। तमाम देशों से दूसरे वीकेंड पर मिली रकम के बाद इसकी विदेशी कमाई 96 करोड़ के पार है।

अगर ग्रॉस कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। नेट आंकड़ा 254 करोड़ का है। इसी तरह विदेश में ग्रॉस कमाई 125 करोड़ रुपए से पार है। यानी ग्रॉस कमाई के मामले में ये फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।

भारत में यह फिल्म 4600 स्क्रीन्स पर लगी थी और विदेश में करीब 1100 परदों पर इसे जगह मिली थी। दूसरे हफ्ते में ये आंकड़ा एक हजार स्क्रीन कम हुआ है।

ये फिल्म नॉर्थ अमेरिका में जमकर कमाई कर रही है। बता दें कि भारत में दस दिन पहले वाले शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज हुई। लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी देख सकती है। आने वाले हफ्ते तक कोई खास फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इसलिए इसे कमाने का भरपूर मौका मिलने वाला है।

अरसे बाद लोग अपने प्रिय सितारे को 'दबंग' अंदाज में यानी खूब मार-कूट करता हुआ देख रहे हैं। 2012 में आई 'एक था टाइगर' का ये सीक्वल है। इस बार इस फ्रेंचाइज में एक्शन को जोर है। इस बार सलमान खान का मिशन है आतंकियों के कब्जे से भारतीय नर्सों को आजाद कराना। साथ में कटरीना भी है।

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इसका काम उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को शहर से शुरू किया था। 'एक था टाइगर' में निर्देशन का जिम्मा कबीर खान के पास था।

Share This News :