Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर सियासी संग्राम, राहुल के बाद केजरीवाल भी हिरासत में

'वन रैंक वन पेंशन' पर पूर्व फौजी की खुदकुशी के बाद इस पर सियासत भी चरम पर पहुंच गई है। मंगलवार को इस मुद्दे पर सुबह से लेकर रात तक सियासी ड्रामा होता रहा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक को हिरासत में लिया गया।
बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सैनिक के परिजनों से मिलने राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। राहुल गांधी को हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। कुछ देर बाद राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कनाट प्लेस पुलिस ने फिर से हिरासत में ले लिया। दोनों को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। दोनों नेता कनाट प्लेस जा रहे थे। सिंधिया ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है। प्रदर्शन के दौरान गुलाम नबी आजाद, अजय माकन समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। काफी देर के बाद राहुल गांधी को तिलक मार्ग थाने से छोड़ दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस बीच शाम को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर बड़ा हमला किया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी की पुलिस ने पूर्व सैनिक के बेटों को मारा-पीटा और घसीटा। शहीद के परिजन राहुल गांधी से मिलना चाहते थे। उन्हें उम्मीद थी कि वन रैंक वन पेंशन की मांग राहुल जी पूरी करा सकते हैं। राहुल गांधी को जब ये पता चला तो वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। लेकिन पुलिस ने पूरे अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।
पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय माकन को भी हिरासत में ले लिया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंच गए। वह तीन घंटे से ज्यादा वक्त से अस्पताल के बाहर ही इंतजार करते रहे। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में घटना होती है तो मिलना मेरी जिम्मेदारी है। मैं तीन घंटे से यहां हूं, मुझे क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। पीएम पूरे देश में जाकर झूठ बोल रहे हैं कि OROP लागू कर दिया है। परिवार के प्रति सहानुभूति के स्थान पर दिल्ली पुलिस परिजनों को गिरफ्तार कर रही है। केजरीवाल को लेडी हार्डिंग अस्पताल में ही रोका गया है। इस बीच संसद मार्ग थाना के बाहर आप कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस ने आप नेता संजय सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। केजरीवाल ने अस्पताल के बाहर कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर सैनिक आत्महत्या करे, ये दुख की बात है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम सबसे झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने OROP लागू कर दिया है। केजरीवाल ने पूछा कि अगर पीएम ने इसे लागू किया है तो सैनिक ने आत्महत्या क्यों की? उन्होंने कहा कि सैनिकों की सुविधाए कम दी गई और पीएम सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग रहे हैं। अगर मेरे राज्य में कोई आत्महत्या करता है तो क्या मैं मिलने ना जाऊं? केंद्र सरकार गुंड़ागर्दी कर रही है।
इससे पहले, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप विधायक सुरेंद्र कमांडो भी सैनिक के परिजनों से मिलने गए थे जहां उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई और पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा कि ये गुंडागर्दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उप मुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी।
राहुल गांधी ने मृत सैनिक के परिजनों से नहीं मिलने दिए जाने पर केंद्र सरकार पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगाते हुए कहा यह कैसा देश है?... कैसा हिंदुस्तान बनाया जा रहा है? बाद में राहुल गांधी अस्पताल के बाहर ही डट गए। वहीं, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि एक पूर्व सैनिक केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से आत्महत्या कर लेता है और उसके परिवार से बात करने पर मुझे हिरासत में ले लिया जाता है। हद है! उन्होंने ट्विटर पर यह भी कहा कि सैनिक की बहादुरी पर सीना ठोककर अपनी वाहवाही में लगे प्रधानमंत्री जी! आज एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जवाबदेही किसकी है?

Share This News :