Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनते ही एमपी के विकास पर जोर, अब दिया यह बड़ा तोहफा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की जनता को खुश कर दिया है.सिंधिया ने प्रदेश को 8 विमानों की सौगात दी है. जिसके बाद नेताओं ने कई जिलों में विमान सेवा की मांग करनी शुरू कर दी है.खबर है कि खजुराहो में भी नई उड़ान सेवा शुरू होने वाली है. इस बात का जिक्र मानसून सत्र में शामिल होने दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने किया है. मंगलवार को शर्मा ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाजुराहो के लिए एक नई उड़ान सेवा का वादा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि खाजुराहो को भारत सांस्कृतिक रूप में उभरने के लिए उड़ान कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि सांसद बीडी शर्मा ने मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर ज्योतिरादित्या सिंधिया को बधाई दी थी. इसके साथ ही उन्होंने खजुराहो सांसद की ओर से अपना मांग पत्र भी सिंधिया को सौंपा था. जिसमें उन्होंने पयर्टकों के मनपसंद क्षेत्र माने जाने वाले खजुराहो में हवाई सेवाएं बढ़ाने की मांग की थी. 

सांसद बीडी शर्मा की इस मांग को मानते हुए मंत्री सिंधिया ने खजुराहो में स्पाइस जेट की हवाई सेवा की सौगात दे दी है. ये हवाई सेवा खजुराहो से दिल्ली तक होगी. जो आगामी अक्टूबर महीने से शुरू कर दी जाएगी. इस हवाई सेवा के शुरू होने से देश-विदेश से खजुराहो आने वाले पयर्टकों को एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी.

Share This News :