Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
सीमा पर पाक की फायरिंग जारी, बंद किए गए 174 स्कूल

सीमा पर भारत की कड़ी कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी फौज एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और सरहद पर बसे लोगों में खौफ पैदा कर रही है। पाकिस्तानी गोलाबारी को देखते हुए सरकार ने जम्मू जिले में सीमा से सटे 174 स्कूलों को एहतियातन बंद करने का आदेश दिया है।
मंगलवार को रिहायशी इलाकों में पाक फायरिंग में 9 लोगों की जान ले ली जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय सुरक्षाबलों ने भी करारा जवाब दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान की 14 चौकियां तबाह कर दीं, जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सीमा पार से लगातार बढ़ रही फायरिंग पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।
आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर उरी ब्रिगेड का दौरा करेंगे। उरी आतंकी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वो पहली बार इलाके का दौरा करेंगे, उनके साथ सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी होंगे। इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत पाक सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की।

पाकिस्तान ने कब-कब तोड़ा सीजफायर

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 60 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है। पिछले दस दिनों में हुई फायरिंग में सेना और बीएसएफ के 8 जवान शहीद हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान भारत पर ही सीजफायर तोड़ने का आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को चौथी बार इस्लामाबाद में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को बुलाकर सीजफायर उल्लंघन का विरोध दर्ज कराया। ऐसे में सवाल ये है कि दोनों देशों के बीच 2003 में लागू हुए सीजफायर समझौते का क्या अब कोई मतलब रह गया है।

Share This News :