Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
भारत में बनेगी दुनियाभर में आपदा से निपटने के लिए रणनीति, जुटेंगे 41 देशों के दिग्गज

आपदा चाहे प्राकृतिक हो या फिर अप्राकृतिक उससे कैसे निपटा जाए, उसकी रणनीति बनाने के लिए भारत में 41 देशों के नुमाइंदे इकट्ठा होंगे। इस सम्मेलन का नाम एशियन मिनिस्टीरियल कान्फ्रेंस ऑन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन 2016 रखा गया है। इसकी शुरुआत दिल्ली में गुरुवार को होगी। इस सम्मेलन में रूस और अमेरिका के अलावा पाकिस्तान की भी मौजूदगी रहेगी।
तीन दिन तक चलने वाली इस कांफ्रेंस में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे प्राकृतिक आपदा के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र का भी सहयोग लिया गया है। इस कांफ्रेंस में एशिया के 61 देशों को आमंत्रित किया गया है जिसमें से 41 देशों ने सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की है। इसमें शामिल होने वाले देशों के डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट, प्रांतों के प्रमुख और कई नामी गिरामी लोग होंगे। इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले साल जापान में हुए डिजास्टर मैनेजमेंट सम्मेलन के बाद इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को पीएम इस सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। इसके तहत कुल 22 कार्यक्रम होंगे जिसमें 18 कार्यक्रमों में भारत की भागीदारी होगी। ये कांफ्रेंस 5 नवंबर को खत्म होगी जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री करेंगे। इस सम्मेलन के बाद 'न्यू डेल्ही डिक्लरेशन' की घोषणा होगी जिसमें यहां लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा होगी। साथ ही आनेवाले दिनों में कैसे अन्य देशों का सहयोग बढ़े ये भी तय किया जाएगा।

Share This News :