Homeव्यापार ,
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 290 अंक नीचे

मुंबई। à¤¸à¤ªà¥à¤¤à¤¾à¤¹ के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख सूचकाकं 200 अंक गिरकर खुला और कुछ देर यह गिरावट बढ़ने लगी। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 290 अंक फिसलकर 33756 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 97 अंकों की कमजोरी के साथ 10361 के स्तर पर नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसद और स्मॉलकैप 0.22 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.33 फीसद), ऑटो (0.74 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.40 फीसद), एफएमसीजी (0.61 फीसद), आईटी (0.33 फीसद), मेटल (1,61 फीसद), फार्मा (0.42 फीसद) और रियल्टी (0.15 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

Share This News :