Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
अब मोबिक्विक से करें ट्रेन में तत्काल टिकट की बुकिंग, ये होगा फायदा!

स्वतंत्र मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक ने गुरुवार को भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कोरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जो केटरिंग, पर्यटन एवं ऑनलाइन टिकटिंग का संचालन करती है। इस साझेदारी के द्वारा मोबिक्विक ऑनलाइन भुगतान के किसी भी अन्य तरीके की तुलना में 'तत्काल बुकिंग' के लिए ई-कैश भुगतान को सक्षम बनाएगा।
मोबिक्विक के माध्यम से भुगतान के चलते प्रति मिनट बुक होने वाले हजारों टिकटों की 'तत्काल ऑनलाइन बुकिंग' की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। यह सेवा सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं की तत्काल टिकट की बुकिंग भुगतान में देरी के कारण अस्वीकृत न हो।
मोबिक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने बताया कि मोबिक्विक ने इस साल आईआरसीटीसी ऐप और आईआरसीटीसी फूड ऑन टैप ऐप पर भुगतान के डिजिटलीकरण के लिए भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की है। हम तत्काल ऑनलाइन भुगतान को सक्षम बना रहें हैं, जिससे उपभोक्ता तुरन्त अपना टिकट बुक कर सकेंगे। हमें गर्व है कि हमें भुगतान के डिजिटलीकरण के लिए एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क के साथ जुड़ने का मौका मिला है और हम इस नेटवर्क के उपयोगकर्ताओं को भुगतान का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर सकेंगे।
तत्काल एक ऐसी सेवा है जिसका लॉन्च विशेष रूप से उन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया जिनकी यात्रा की योजना आखिरी समय में बनती है और वे अपने लिए रेलवे में सीट आरक्षित नहीं कर पाते। ऐसे में तत्काल सेवा की मांग काफी अधिक रहती है। भारतीय रेलवे में रोजाना होने वाली औसतन 15 फीसदी टिकट बुकिंग तत्काल में होती है।

Share This News :