Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
मोदी बोले- चुनाव नतीजे हजम न हों तो कांग्रेस नेता खा लें धारवाड़ का पेड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक में हैं और बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. मोदी ने रविवार को चित्रदुर्गा, रायचूर और जमखंडी में जनसभा को संबोधित किया. फिलहाल वो हुबली में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इन रैलियों में उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

LIVE UPDATE

कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी की चुनावी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में चुनावी जनसभा को संबोधित रहे हैं.कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्या अब कोई कह नहीं सकता है कि कांग्रेस पार्टी बचने वाली है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को जहां मौका मिलता हैं, वहां वो सजा देने से नहीं चूकती है. इस दौरान पीएम मोदी ने शहीद हनुमनथप्पा को भी याद किया.

उन्होंने कहा, ''मैं सबसे पहले इसी धरती के शहीद वीर जवान हनुमनथप्पा को श्रद्धांजलि देता हूं. यह वीर सियाचीन में छह दिन तक बर्फ के नीचे दबा मौत से युद्ध लड़ता रहा. उनको बाद में बर्फ से निकाला गया. मैं खुद अस्पताल में उनसे मिलने गया. उनको बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए.'' उन्होंने कहा कि हुबली के लोग ऐसे ही वीर हैं. इस पर हिंदुस्तान के लोग गर्व करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करती है.

उन्होंने कहा कि 15 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. सबको पता है कि नतीजे क्या आएंगे. अगर कांग्रेस के नेता को यह हजम नहीं हो रहा है, तो मैं कहूंगा कि धारवाड़ का पेड़ा खा लीजिए, क्योंकि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का उदाहरण हैं. वर्षों पहले उन्नाव से एक परिवार आया था और धारवाड़ में पेड़ा बनाने की शुरुआत की थी. आज पूरा हिंदुस्तान धारवाड़ का पेड़ा जानता है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा को कोर्ट ने बरी कर दिया है, लेकिन कांग्रेस के नेता अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आते हैं. उन्होंने कहा, ''मैं मर्यादा तोड़ना नहीं चाहता हूं, लेकिन जब आप सीमाएं तोड़ रहे हैं, तो कांग्रेस के नेताओं से पूछ रहा हूं कि जरा बताइए कि क्या कांग्रेस की नेता मां और उनका बेटा जमानता पर बाहर हैं? आपको जमानत क्यों लेनी पड़ी?'' मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस के प्रमुख जमानत पर छूटे हों, वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं.

जमखंडी में चुनावी रैली में क्या बोले मोदी

कर्नाटक में जमखंडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''जब देशभक्ति, राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय गीत के बारे में चर्चा की जाती है, तो कुछ लोगों को परेशानी भी होती है. देशभक्ति के ज्वर ने आजादी दिलाई. अगर हम देशभक्ति के द्वारा महाआंदोलन खड़ा करने की कोशिश करते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को देशभक्ति से बू आने लगती है और उनको बुखार आने लग जाता है. 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगाने वाले और सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को कांग्रेस के नेता आशीर्वाद देने पहुंच जाते हैं.''

रायचूर की रैली में ये बोले मोदी

आपको भाषा की रुकावट महसूस नहीं हो रही है. आपके प्यार में मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत को महसूस कर रहा हूं. रायचूर हरिदास और वचनाकार की भूमि है, लेकिन कांग्रेस ने यहां से कुछ नहीं सीखा है. अगर उन्होंने यहां से कुछ सीखा होता तो भाषा, जाति, पंथ के नाम पर कर्नाटक को बांटने का काम नहीं करता.

रायचूर से मेरा पुराना नाता है. जब यहां के लोग अलग राज्य की मांग कर रहे थे तो जनसंघ के लोग आपके साथ खड़े थे और कांग्रेस विरोध में. बीजेपी विकास को समर्पित है और कांग्रेस विकास के विरोध में है. बीजेपी सबका साथ-सबका विकास सोचती है और कांग्रेस एक परिवार के लिए सबकुछ करना चाहती है. बीजेपी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ है तो कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को समर्थन देती है. कांग्रेस बांटो और राज करो वाली पार्टी है.

हम किसानों के लिए काम करने वाले लोग हैं, कांग्रेस झूठे वादे करने वाली पार्टी है. उनके पास वादों का हिसाब का नहीं है. सिर्फ आरोप लगाते हैं. कांग्रेस के दिल्ली के नेता हों या गली के नेता, उनके पास किसी भी वादे का हिसाब नहीं है. ये लोग दिनरात मोदी-मोदी-मोदी-मोदी करते रहते हैं. देश के हर कोने से कांग्रेस चली गई, कर्नाटक से भी इनका सफाया होना चाहिए. अब कर्नाटक को कोई नहीं बचा सकता.

कांग्रेस का नया मंत्र है- झूठ बोलो, जहां बोल सकते हो, जितना बोल सकते हो झूठ बोले. यह उनका अभियान है. उनका इकोसिस्टम भी गाजे-बाजे के साथ झूठ बोलने निकल जाते हैं. चुनाव आने तक कांग्रेस के कारनामे को समझ जाइए. कांग्रेस संसद को चलने नहीं देती. उनको डर है कि मोदी एक के बाद एक काम करते जा रहे हैं, देश की जनता का विश्वास जीतते जा रहे हैं.

कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक अधिकार देने के लिए कोई काम नहीं किया, हमने किया. दलित, ओबीसी, आदिवासी की विरोधी कांग्रेस ने राज्यसभा में इसे पारित नहीं होने दिया.

Share This News :