Homeअपना शहर ,slider news,
विधायक की इंसानियत के हुए चर्चे

ग्वालियर। यह कोई झूंठी कहानी नहीं है, अब तक दस्यु और बीहडों के लिए चर्चित रहे मुरैना जिले में आज एक विधायक ने इंसानियत और पीडित मानवता की सेवा की नई कहानी लिख दी। विधायक ने एक बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी झोली फैलाकर धन संग्रह किया और मुरैना में वह इसके बाद वास्तव में रीयल हीरो के तौर पर उभर कर सामने आये।

मुरैना की केशव कालोनी का निवासी चार वर्षीय बच्चा आराध्य शर्मा काफी बीमार है और उसका बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए उसे उसके परिजन नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गये। आराध्य के माता-पिता को नहीं मालूम था कि यह इतना मंहगा अस्पताल है जहां सब कुछ गिरवीं रखकर भी वह अस्पताल द्वारा इलाज के लिये मांगे गये ३० लाख रूपये इकटठे कर पायेंगे।
बच्चे की बीमारी व उसके इलाज के लिए लंबी चौडी राशि की बात जब मुरैना के लोगों को पता लगी, तो किसी ने मुरैना की नेकी की दीवार पर इसका जिक्र कर दिया। बस फिर क्या था सुमावली के युवा विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को भीं यह जानकारी लगी तो उन्होंने बच्चे के जीवन के लिये इलाज हेतु पैसा इकटठा करने का प्लान बनाया। स्वयं निकल पडे जहां गये वहां झोली फैलाई , स्वयं भी रूपये दिये। आज जब वह लौटे तो उनके पास चार लाख ५८ हजार रूपए थे उन्होंने यह राशि नेकी की दीवार की टीम को सौंपी, तो सभी की आंख से खुशी के आंसू निकल पडे। विधायक नीटू ने कहा कि वह और भी करेंगे। इधर अब आराध्य के माता-पिता को अपने पुत्र के इलाज का अब भरोसा हो चुका है, उनका कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधि क्षेत्र में हो जायें तो पीडित मानवता कभी परेशान नहीं होगी। वहीं मुरैना में जाकर नीटू सिकरवार की सराहना हो रही है।

Share This News :