Homeअपना शहर ,slider news,
शहीद रंजीत सिंह की सैनिक सम्मान के साथ हुई अंतेष्टि ,मंत्री नरोत्तम मिश्र ने अर्थी को दिया कन्धा और पुष्पचक्र अर्पित किया

दतिया। à¤•à¤¶à¥à¤®à¥€à¤° के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकवादियों से आमने सामने की मुठभेड़ में शहीद हुए दतिया के जवान रंजीत सिंह तोमर का पार्थिव शरीर उनके गांव रेव पहुंचा। सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.मुखाग्नि छोटे भाई रामबाबाबू सिंह तोमर ने दी .

शहीद के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। सेना के अधिकारी भी शहीद के गांव पहुंच गए हैं।प्रदेश सरकार के जनसम्पर्क मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र नेअर्थी को कन्धा दिया और à¤¸à¤°à¤•à¤¾à¤° की और से पुष्पचक्र अर्पित किया .मातम के इस माहौल में मंत्री डॉक्टर मिश्र ने शहीद के परिजनों को गले लगाकर ढांढ़स बंधाया . à¤¨à¤® आँखों से लोग रंजीत सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे.

रंजीत के पिता प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि रंजीत तीन भाइयों में दूसरे नबंर का था। उसकी बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा थी। 6 साल पहले जब शिवपुरी में सेना की भर्ती रैली आयोजित हुई तो वह पहले ही प्रयास में सेन्य सेवा के लिए चुन लिया गया।

5 साल का सैन्य प्रशिक्षण कश्मीर में पूरा करने के बाद 4 माह पहले ही रंजीत को झांसी में पदस्थ किया गया था। अभी एक महीने पहले रंजीत परिवार में शादी में शामिल होने गांव आया था तब उसने फिर से कश्मीर में पदस्थी के लिए अपनी रंजीमेंट में आवेदन दिया था जिसके बाद उन्हें फिर से कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक की सीमा की चौकी पर तैनात किया गया।

Share This News :