Homeखेल ,खास खबरे,
विशाखापटनम : दूसरे दिन बैकफुट पर इंग्लैंड, 103 रन पर गिरे पांच विकेट

विजाग में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर (103) रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टॉ (12) और बेन स्टोक्स (12) रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया की पहली 455 रनों पर सिमटी. भारत के पास 352 रनों की बढ़त हासिल है.           

इंग्लैंड के विकेट
इंग्लैंड टीम को पहला झटका टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. शमी ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टक कुक को (2) के स्कोर पवेलियन भेजा. जबकि पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज हसीब हमीद को जयंत यादव के वाइड थ्रो पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार तरीके से रनआउट किया. हमीद ने (13) रन की पारी खेली. रूट का साथ देने आए बेन डकेट ज्यादा देर नहीं टिक सके सिर्फ (5) रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन की फिरकी में फंस कर बोल्ड हो गए. इसके कुछ देर बाद अश्विन ने जो रूट को उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया. रूट ने (53) रनों की बेहतरीन पारी खेली. 80 रन पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट खो दिया. जयंत यादव ने मोईन अली को एक रन पर पवेलियन भेजा. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन दो, मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिया.

 à¤Ÿà¥€à¤® इंडिया की पहली पारी
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 455 रनों पर सिमटी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (167) रन बनाकर आउट हुए हुए. इसके अलावा आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) रन बनाकर पवेलियन लौटे. खेल के दूसरे दिन स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा आदिल राशिद को दो और बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला. खेल के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए थे और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला था.

 à¤¤à¥€à¤¸à¤°à¥‡ दोहरे शतक लगाने से चूके कोहली
कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूके. उन्होंने बेहतरीन 167 रनों की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए. कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया वो सिर्फ तीन रन ही बना सके. टीम इंडिया की कोशिश पहली पारी के स्कोर को 500 के पार ले जाने की है.

Share This News :