Homeअपना शहर ,अपना मध्यप्रदेश,
ग्वालियर में झमाझम बारिश ,प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 à¤—्वालियर .आज ग्वालियर में रात को झमाझम वरिष्ठ हुई .पुरे दिन बूंदाबांदी होती रही ,इस कारण बड़ी उमस से लोग परेशान रहे मगर रात में अच्छी वरिष्ठ हुई .इसके अलावा राज्य के कई जिलों में भरी वारिश का अलर्ट मौसम बिभाग ने जारी किया हे

शाजापुर में बुधवार को 5 घंटे में करीब 3 इंच बारिश हुई। लगातार बारिश होने से कालीसिंध, लखुंदर और चीलर नदी उफान पर आ गई। इससे कई रास्ते बंद हो गए।

शाजापुर के करेड़ी पुलिया से लखुंदर नदी करीब 5 फीट ऊपर से बह गई। शहर के पेयजल स्रोत चीलर डेम में भी 4 फीट पानी की आमद हुई। तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। जिले में अब तक औसत 14 इंच बारिश हो चुकी है। नीमच में सुबह करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। जिले में रुक-रुककर बारिश का क्रम चल रहा है। कई स्थानों पर सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

इधर, खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे में 2.4 मिमी बारिश हुई। बुधवार को मौसम खुला रहा। जिले में अब तक 340.5 मिमी बारिश हो चुकी है। बड़वानी जिले में अब तक औसत 263.62 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस दौरान 248.23 मिमी वर्षा हुई थी। खरगोन के कसरावद में हल्की बूंदाबांदी हुई।

एक जून से अब तक 302 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 271 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मंदसौर जिले में 18 जुलाई तक 304.9 मिमी औसत बाारिश हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 253.1 मिमी बारिश हुई थी।

Share This News :