Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कमलनाथ बुजुर्ग हैं, कहीं आते-जाते नहीं, सोशल मीडिया में करते हैं बयानबाजी : मिश्रा

मध्यप्रदेश के à¤œà¤¨à¤¸à¤‚पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चौथी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया। उनके मुताबिक, सरकार ने इतनी जन कल्याणकारी योजना लागू की हैं कि उन्हें याद रख पाना भी मुमकिन नहीं हैं इसलिए बार-बार लोगों के बीच जाकर बताना पड़ रहा है ताकि लोग लाभांवित हो। जनआशीर्वाद यात्रा भी इसी का एक माध्यम है।

उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बुजुर्ग नेता बताते हुए कहा, 'वो कहीं आते-जाते नहीं। सिर्फ सोशल मीडिया में ही बयानबाजी करते रहते हैं।' दरअसल कमलनाथ के महाकाल को लिखे पत्र के संदर्भ में सरकार के मंत्री ने यह तंज कसा। उनके अनुसार, 51 दिनों में शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में घूम चुके हैं लेकिन कमलनाथ एक जिला भी नहीं घूम सके।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनआशीर्वाद यात्रा को माफी यात्रा नाम दिए जाने पर बोले कि उनसे इससे अधिक और क्या उम्मीद होगी। उनसे सिर्फ यह उम्मीद है कि वे किसी के नारियल और जनेऊ न फेंके।

 

अकेले चुनाव लड़ने में समक्ष नहीं : à¤•à¤¾à¤‚ग्रेस के मप्र में बसपा से गठबंधन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी अब कहीं भी अकेले नहीं खड़ी हो पा रही है। उप्र में अखिलेश, बिहार में लालू यादव और मप्र में मायावती कांग्रेस की सीट तय कर रही हैं।

Share This News :