Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
सीएम के एक क्लिक से प्रदेश के 46 हजार छात्रों को मिले लैपटॉप

जबलपुर। à¤œà¤¬à¤²à¤ªà¥à¤° में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि का उनके खातों में ट्रांसफर किया। इस मौके पर बोलते हुए हुए उन्होंने कहा कि जो राशि बच्चों को दी जा रही है उनसे वह लैपटॉप खरीदकर पढ़ाई का काम करें न की चैटिंग में अपना टाइम खराब करे।

साथ ही उन्होंने बेटों से बेटियों की इज्जत और सम्मान करने को कहा। आवास योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगले 4 सालो में कोई गरीब झोपड़ी में नही रहेगा। सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे। एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रदेश के 45,581 होनहार छात्रों को लैपटॉप खरीदने जबलपुर से राशि ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वेटरनरी कॉलेज मैदान में संभाग स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में एक बटन दबाकर छात्रों के बैंक खातों में 1 अरब, 13 करोड़, 95 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

 

इसके साथ ही छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए पहुंच गए। प्रदेश के सभी संभागों में एक साथ प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं, लेकिन मुख्य कार्यक्रम के लिए जबलपुर को चुना गया है। कार्यक्रम में करीब 10 हजार छात्रों की भीड़ जुटाने स्कूलों के अलावा कॉलेज को भी टारगेट दिया गया था, क्योंकि जबलपुर संभाग के 6633 छात्रों को लैपटाप देने के लिए चयनित किया गया है। लेकिन इनमें से सिर्फ 4400 ने ही कार्यक्रम में आने की सहमति दी है।

एक दिन पहले ही अफसरों ने डाला डेरा -

 

जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने भी एक दिन पहले ही डेरा डाल दिया था। गुरुवार को आयुक्त लोकशिक्षण जयश्री कियावत, राज्य शिक्षा केन्द्र के सहायक संचालक धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था। आयुक्त लोकशिक्षण, सहायक संचालक, कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक कर सीएम के साथ छात्रों के फोटो सेशन, मंच व्यवस्था, छात्रों को लाने-जाने सहित कई विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी थी। शुक्रवार को प्रमुख सचिव शिक्षा दीप्ति गौड़ मुकर्जी भी कार्यक्रम में शिरकत करने आई ।

 

संभाग के 6633, जिले के 1616 छात्रों को मिलें लैपटाप

- 6633 होनहार छात्रों का चयन लैपटाप वितरण के लिए किया गया है।

 

-जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, कटनी, मंडला सहित 8 जिलों के छात्र शामिल ।

- 1616 छात्र सिर्फ जबलपुर जिले के हैं।

 

लाइव प्रसारण के बाद फोटो सेशन -

- संभाग स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन व रेडियो पर किया गया। कार्यक्रम के बाद संभाग के 4400 छात्रों के साथ सीएम फोटो भी खिंचवाए।

 

500 छात्र लाने के फरमान से प्राचार्यों में नाराजगी -

सीएम के कार्यक्रम में 6633 छात्रों की जगह करीब 4400 छात्रों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए भीड़ जुटाने कॉलेज प्राचार्यों को 500 छात्र लाने का फरमान जारी किया गया था। प्रशासनिक स्तर पर जारी फरमान से कॉलेज प्राचार्यों में नाराजगी थी। उनका कहना था कि टीचिंग कॉलेजों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कभी प्राचार्यों की बैठक नहीं बुलाई जाती। अब सरकारी कार्यक्रम के लिए छात्रों को लेकर लेकर आने का दबाव बनाया जा रहा है।

 

297 बसों से लाए-छोड़े गए छात्र -

स्कूल, कॉलेज के छात्रों को सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और लाने के लिए 297 बसें भी आरटीओ ने अधिग्रहित की गई थी। जबलपुर सहित आस-पास के जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बसों के जरिए सुरक्षित लाने और पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल, कॉलेज प्राचार्यों के अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। यह संख्या कुल बसों की आधी है क्योंकि जबलपुर से विभिन्ना जिलों के लिए लगभग 600 बसें चलती हैं।

 

छात्रों को स्कूल में ठहराया गया -

लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी सहित 8 जिलों से आने वाले छात्रों के ठहरने, खाने-पीने और सोने की व्यवस्था निजी और सरकारी स्कूलों में की गई है। इसके लिए एमएलबी, मॉडल, करौंदीग्राम रांझी, अधारताल सरकारी स्कूल सहित सेंट थॉमस, सेंट नार्बर्ट सहित अन्य निजी स्कूलों में व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सीएम मेधावी छात्रों को लैपटाप की राशि वितरित करेंगे। वन क्लिक मिशन के तहत सीएम जबलपुर से ही प्रदेश के 45581 छात्रों के बैंक खाते में लैपटाप की राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

डॉ.कामायनी कश्यप, प्रभारी संयुक्त संचालक, संभागीय लोकशिक्षण

Share This News :