Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
दौरे के समय मुझे इतने आवेदन मिलना चिंता का विषय है: सीएम

'दौरे के समय मुझे इतने आवेदन मिलना चिंता का विषय है। इन्हें कार्यवाही करने के लिए भेज रहे हैं। जल्द समाधान करके रिपोर्ट दें।' यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों से कही। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत को जबरिया बंद करने के मामले में शहडोल में पदस्थ एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री केके अग्रवाल को निलंबित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जहां कसावट लाने की जरूरत है, वहां कसावट लाई जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान दें। जहां भी शिकायतें लंबित हैें, उनकी समीक्षा करके निराकरण करें। बैतूल, बुरहारपुर, डिंडौरी, होशंगाबाद और आलीराजपुर के अधिकारियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि समाधान एक दिन में अच्छा काम हुआ है।

इसी तरह सिंगरौली के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को देर से छात्रवृत्ति मिलने के कारण जनजातीय कार्य विभाग के लेखापाल, भोपाल में नगर निगम के जोन प्रभारी को राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि समय पर नहीं देने के लिए निलंबित कर दिया। वहीं, दमोह में स्वरोजगार योजना में अनुदान की राशि देने में विलंब करने को लेकर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Share This News :