Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कलश यात्रा में जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र सम्मिलित हुए

ग्वालियर । दतिया के नागरिकों की आध्यत्मिक उन्नति के लिए पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा प्रसिद्ध संत पंड़ित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के सानिध्य में किया जा रहा है। 13 अगस्त को प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ आयोजन का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल देखने को मिली। धार्मिक एवं अध्यात्मिक उन्नति के लिए हजारों की संख्या में महिलायें कलश धारण कर नगर फेरी पर निकली इससे जो दृश्य उपस्थित हुआ उससे यह स्पष्ट प्रतीत होता था कि मध्यप्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण की संकल्पना दतिया में साकार हो रही है महिलायें अब प्रत्येक क्षेत्र में आगे बड़ रही है।
स्थानीय स्टेड़ियम ग्राउण्ड़ में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, श्रीमद् भागवत कथा, महारूद्र यज्ञ, महारूद्राभिषेक आयोजन के प्रथम दिन दोपहर 2 बजे कलश यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में स्टेड़ियम से कलश लेकर महिलायें बम-बम महादेव, राजगढ़ चौराहा, मुड़ियन का कुआं, टाऊन हॉल, बड़ा बाजार, किलाचौक, बिहारी जी मार्ग, तिगैलिया होते हुए स्टेड़ियम में सम्पन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने भी नगर भ्रमण किया और दतिया के नागरिकों को पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भागीदारी कर आध्यत्मिक लाभ लेने का न्यौता दिया।
कलश यात्रा के उपरांत मंगलवार से जो कार्यक्रम तय है उसके अनुसार पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रातः 7 बजे से, 18 पुराणों का पारायण प्रातः 8 बजे से, सामूहिक हवन प्रातः 9.30 बजे से, महारूद्र अभिषेक 12 बजे से तथा पार्थिव शिवलिंग विसर्जन दोपहर 2 बजे से होगा। भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे से होंगे। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सायं 7 बजे से होगी। रासलीला रात्रि 9 बजे से होगी। प्रतिदिन के जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे उसमें 14 अगस्त को भारती बंधू भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे। 15 अगस्त को अनूप जलौटा के भजन, 16 अगस्त को चित्र-विचत्र महाराज, 17 अगस्त को ममता शर्मा तथा 18 अगस्त को गोविन्द भार्गव के भजन होंगे। 19 अगस्त को पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Share This News :