Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
चलती कार में आ गई खराबी, इंजन खोलकर देखा तो उड़ गए होश

अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ओमरो पुलिस डिपार्टमेंट के फेसबुक पोस्ट के अनुसार एक महिला को à¤•à¤¾à¤° चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उसने इंजन चेक करने के लिए जैसे ही कार का à¤¬à¥‹à¤¨à¤Ÿ खोला तो उसके होश उड़ गए।

दरअसल, इंजन के ऊपर 4 फीट लंबा एक अजगर (पायथन) बैठा हुआ था। जिसके बाद महिला ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अजगर को निकालने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे। जिसके बाद एक स्नेक रेस्क्यूअर को बुलाकर अजगर को निकाला गया।

ऑस्ट्रेलियाः मगरमच्छों से भरी नदी में फंस गई नाव, सवारों की तलाश जारी
यह अजगर एक पालतू बॉल पायथन, जो कि अपने मालिक के घर से किसी तरह से निकल आया होगा। हालांकि इसे पालना अमेरिका में गैरकानूनी है, इसलिए इन्हें रेपटाइल्स की देखरेख करने वाली संस्था को दे दिया गया। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया है, जिसे अबतक 2,300 से ज्यादा बार शेयर और करीबन 1,700 बार लाइक किया गया है। एक फेसबुक यूजर ने कमेंट किया कि आज के बाद मैं खुद अपनी कार का बोनट नहीं खोलूंगा

Share This News :