Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
बागेश्वर धाम महाराज के पास है ये शक्ति

कहा जाता है कि बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham )के प्रधान पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्त को देखते ही बता देते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है. Bageshwar Dham सरकार पहुंचते ही आपके ऊपर छाया है।

वह अपने आप निकल जाता है। Bageshwar Dham में आने वाले हर व्यक्ति के मन की बात जान सकते हैं। साथ ही उनके दुखों को दूर करने का उपाय भी बताते हैं। इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की कृपा से धाम में प्रतिदिन Bhandara हो रहा हैबागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham ) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस ज्ञान से लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं, वह वास्तव में कर्ण पिशा​चिनी कहलाता है। यह सिद्धि वैसी ही है जैसे बागेश्वर धाम के पंडित Dhirendra Shastri किसी व्यक्ति के प्रकट होते ही उसके बारे में जानकारी देना शुरू कर देते हैं।

उसका नाम, उसके परिवार का नाम, वह क्या करता है। और वह किस लिए आया था, यह भी कहा जाता है। और लोग इस Miracle को देखकर हैरान हैं। कहते है कि जो कर्ण पिशाचिनी को सिद्ध कर लेता है वह सामने बैठे इंसान के अंर्तरमन के अतीत को बता देते हैपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के एक छोटे से गाँव गडा गाँव में हुआ था। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना बचपन अपने गांव गड़ा में बिताया। कहा जाता है कि वह बचपन से ही बहुत धैर्यवान और दयालु थे।

Dhirendrakrishna Shastri  का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम राम करपाल गर्ग था। उनकी माता का नाम सरोज गर्ग है। उनके दादा का नाम भगवान दास गर्ग था। पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के दादा एक अच्छे विद्वान थे। वह निर्मोही अखाड़े से जुड़े थे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दादा को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने ही उन्हें रामायण और भगवद गीता का अध्ययन करना सिखाया था

Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम में घर बैठे करें आवे

Bageshwar Dham मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पवित्र तीर्थस्थल है जहां आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों की प्रार्थना (बागेश्वर धाम) Bageshwar Dham सुनकर अपने जीवन की समस्याओं का अंत किया। लेकिन बागेश्वर धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग जाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठा होगा कि हम घर बैठे कैसे Apply कर सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे बागेश्वर धाम में आवेदन कर सकते हैं

Bageshwar Dham की प्राप्ति के लिए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं यह उपाय बताया था। आप घर बैठे अपना आवेदन कैसे पूरा कर सकते हैं। बागेश्वर धाम  ( Bageshwar Dham )में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा, जिसके लिए आपको बागेश्वर धाम जाना हो

बागेश्वर धाम में एक महीने में एक निश्चित तारीख को टोकन जारी किए जाते हैं। जिसमें पूरे महीने टोकन बांटे जाते हैं। उस दिन सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद सबसे पहले आप आवेदन को लाल कपड़े और नारियल से बांध लें। इसके बाद आपको टोकन कलेक्ट करना हो

Bageshwar Dham – कैसे पता करें की अर्जी स्वीकार हुई

यदि आप अपने घर पर Application लगाकर 04 दिन तक ग्रहत्थ जीवन व्यतीत करते है और “ॐ बगेश्वराय नमः” माला करते है तो अर्जी स्वीकारने पर परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई लेगे

यह बाला जी का सक्षत्त Quantity है। यदि आपको बंदर दिखाई नही देते है तो इसका मतलब आपकी अर्जी (Bageshwar Dham) अभी स्वीकार नही हुई है। जब आपकी Application लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आएं तो आप उस Application को धाम में जाकर बांध दे। यदि ऐसा नहीं कर सकते है तो अपने घर पर ही सुरक्षित जगह पर रख ले।

Share This News :