Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
राफेल घोटाले में वैश्विक भ्रष्टाचार हुआ, आने वाले हफ्तों में यह और बम बरसाएगा

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने राफेल डील और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के पार्टनर के साथ एक फिल्म निर्माण के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के एग्रीमेंट की समान टाइमिंग की रिपोर्ट का हवाला देते कहा, "राफेल में वैश्विक भ्रष्टाचार है। आने वाले हफ्तों में यह और बम बरसाएगा।"


उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से कहा- "मोदीजी, अनिल से कह दीजिए कि फ्रांस में बड़ी दिक्कत है।" राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर वित्त मंत्री अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी को इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग कर रहे हैं।

क्या है रिलायंस एंटरटेनमेंट की डील: दरअसल, अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने दो दिन पहले एक रिपोर्ट में बताया कि 24 जनवरी, 2016 में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने रोग इंटरनेशनल के साथ एक फ्रैंच फिल्म निर्माण को लेकर करार किया था। रोग इंटरनेशनल ओलांद के करीबी और एक्टर जूली गाए की कंपनी है। यह समझौता उस वक्त हुआ जब ओलांद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 36 राफेल एयरक्रॉफ्ट के लिए एक एमओयू साइन कर रहे थे।

राफेल डील पर राहुल गांधी: राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट में कहा था- "मसला सुलझाने के लिए जेपीसी के बारे में आपकी क्या राय है? आपके सर्वोच्च नेता अपने दोस्त को बचा रहे हैं। इसलिए हो सकता है कि जेपीसी बनाना सुविधाजनक ना हो। इस पर गौर करें और 24 घंटे में जवाब दें।'' उन्होंने यह ट्वीट अरुण जेटली के उस बयान पर किया था, जिसने उन्होंने कहा कि राहुल अपने सात भाषणों में राफेल की अलग-अलग कीमतें बताईं। उनके दिए तथ्य गलत हैं। इस पर बात करना प्राइमरी स्कूल की बहस जैसा है।

Share This News :