Homeखेल ,slider news,
भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 विकेट से जीता मैच

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप A मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटा दी है. पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन बुधवार को भारत ने उस हार का बदला ले लिया है. हालांकि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो वह भारत से दो और मौकों पर भिड़ सकता है.

LIVE स्कोरबोर्ड

दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 29 ओवर में ही हासिल करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे दी.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबति रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और फखर जमान ने एक-एक विकेट हासिल किए. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था.

पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत

रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और अंबति रायुडु (नाबाद 31) ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई तथा भारतीय टीम ने केवल 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारत की यह गेंदें शेष रहने के लिहाज से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 2006 में मुल्तान में 105 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी.

भारत ने इस तरह से ग्रुप A से शीर्ष पर रहकर सुपर फोर में जगह बनाई जहां उसे रविवार को फिर से पाकिस्तान का सामना करना है.


भारत की शानदार बल्लेबाजी

भारतीय सलामी जोड़ी ने सतर्क शुरुआत की. पहले छह ओवर में केवल 17 रन बने. रोहित समझ गए कि अगर यह स्थिति बरकरार रही तो दबाव बढ़ता जाएगा. उन्होंने मोहम्मद आमिर पर दो चौके जड़कर हाथ खोले और फिर अगले ओवर में उस्मान खान पर दो छक्के लगाकर भारतीय समर्थकों को मदमस्त किया. भारतीय कप्तान ने हसन अली की गेंद मिडविकेट पर चार ओवर के लिए भेजकर नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

धवन ने भी हसन अली पर छक्का लगाया जबकि रोहित ने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में पहले छक्का और फिर चौका लगाकर 36 गेंदों पर अपना 35वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. सरफराज ने आखिर में 14वें ओवर में लेग स्पिनर शादाब खान को गेंद सौंपी. उनकी पहली गेंद ही गुगली थी जिस पर रोहित गच्चा खाकर बोल्ड हो गए. भारतीय कप्तान ने अपनी 39 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए.

धवन अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने फहीम अशरफ की गेंद को कट करने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दिया. उनकी जगह क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक ने छक्के से शुरुआत की. इसके बाद हालांकि कार्तिक और रायडू ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई. लक्ष्य छोटा था और ऐसे में सहजता से रन बटोरने का उनका फैसला भी सही था. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी की.

भारतीय गेंदबाजों ने PAK को 162 रन पर ढेर किया

एक दिन पहले हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन रन के स्कोर पर ही इमाम उल हक (2) और फखर जमान (0) को आउट कर पाकिस्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया.

हालांकि इसके बाद बाबर आजम (47) और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (43) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आजम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथा झटका दे दिया.

आजम ने 62 गेंदों पर छह चौके लगाए. आजम के आउट होने के बाद कप्तान सरफराज अहमद (6) भी सस्ते में चलते बने. उन्हें पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने आउट किया.

पाकिस्तान ने 100 रन के स्कोर पर अपने सबसे बहुमूल्य शोएब मलिक के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया. मलिक को अंबति रायडू ने रन आउट किया. मलिक ने 67 गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाया.

Share This News :