Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
'Gwalior' के 182 ATM में 525 करोड़ रुपए का कैश जमा, सोमवार तक के लिए राहत

ग्वालियर। बैंक में 2 दिन की छुट्टी एवं ATM में कैश नहीं होने से परेशानी झेल रही जनता के लिए राहत की उम्मीद आई है। SBI प्रबंधन के मुताबिक बैंकों में करीब 525 करोड़ रुपए का कैश पहुंच गया हैं। इससे ज्यादाातर बैंकों के ATM फुल हो जाएंगे, जिससे रविवार से पब्लिक को कैश के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कैश मिलने की उम्मीद में रविवार को सुबह से ही ATM बूथ पर कतारें लग गईं। 525 करोड़ के कैश से राहत की उम्मीद, लगीं कतारें....

- शहर की बैंकों को 525 करोड़ रुपए का कैश मिल जाने से राहत की उम्मीद में सुबह से ही ATM बूथ्स के सामने कतारें लगने लगीं।
- शनिवार रात तक शहर के करीब 182 ATN पूरी तरह भरे गए लिहाजा रविवार को लोगों को ATM से पर्याप्त कैश मिलने की उम्मीद है।
- हालांकि मौजूदा पब्लिक डिमांड के हिसाब से यह रकम ज्याद-से-ज्या 2 दिन और राहत दे सकेगी।
- बैंक अधिकारियों के अनुसार आम दिनों में शहर की डिमांड 50-100 करोड़ तक रहती है, लेकिन मौजूदा डिमांड करीब 200 करोड़ प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

शहर को ले 525 करोड़
- शहर के लिए SBI चेस्ट ने करीब 200 करोड़ की डिमांड भेजी थी, और RBI ने 210 kरोड़ रुपए जारी किए। जबकि शहर की दूसरी बैंकोंं के लिए 315 करोड़ का कैश रिलीज किया गया है।

Share This News :