Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
ललित कला महाविद्यालय में आयेाजित तीन दिवसीय कलाप्रदर्शनी प्रारंभ

ग्वालियर : शासकीय ललित कला महाविद्यालय, ग्वालियर में तीन दिवसीय आयोजित कलाप्रदर्शनी में कलाकारों ने अपनी सोच को तुलिका के माध्यम से प्रदर्शित किया कलाकृति में कलाकारों ने विभिन्न रंगों के माध्यम से परिवार, मातृत्व, ग्रामीण जीवन, आज का जीवन यापन के अतिरिक्त प्रकृति चित्रण पोट्रेट्, लाईफ आदि विषयों को बखूबी से निर्मित किया है कला प्रदर्शनी में मूर्तिकला के विभिन्न माध्यमों के अनुरूप कलाकृतियॉं देखने को मिली वही व्यावहारिक कला के छात्र छात्राओं ने विज्ञापन के माध्यम से किसी भी चीज को विक्रय के लिये कैसे तैयार किया जाता है यह उद्बोधन पूर्व डी.जी.पी. आनंद राव पवार ने किया इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर अक्षय सिंह ने कलाप्रदर्शनी का अवलोकन किया अक्षय सिंह ने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि ग्वालियर में कला का क्षेत्र निरंतर बढ़ रहा है। इस अवसर पर बी.एफ.ए सेकंड ईयर की छात्रा पूजा शर्मा व अन्य छात्र/छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया इस असवर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मधुसुदन शर्मा एवं बृजमोहन आर्य, कामिनी सूत्रकार, अनूप शिवहरे, मनीष चन्देरिया, ओमप्रकाश माहौर, लोकेन्द्र शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

Share This News :