Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
RSS ने बीजेपी से 78 MLA का टिकट काटने को कहा, CM शिवराज को दूसरी सीट सुझाई

भोपाल: 28 नवंबर को होने जा रहे मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आरएसएस के फीडबैक के चलते सत्‍तारूढ़ बीजेपी खेमे के भीतर चिंता की लकीरें उत्‍पन्‍न हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने बीजेपी को सुझाव देते हुए कहा है कि मौजूदा विधायकों में से 78 को इस बार टिकट नहीं दिया जाना चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं, संघ ने यह सुझाव भी दिया है कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी सीट बुधनी से इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. इसके बदले संघ ने उनको भोपाल की गोविंदपुरा सीट से किस्‍मत आजमाने की सलाह दी है.

सूत्रों के मुताबिक बुधनी सीट से सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस किसी दिग्‍गज चेहरे को उतारने की योजना बना रही है. हालांकि वरिष्‍ठ बीजेपी नेताओं ने इस विचार को खारिज करते हुए कहा कि यह शिवराज चौहान की परंपरागत सीट है और वोटर उनकी जगह किसी अन्‍य प्रत्‍याशी को यहां स्‍वीकार नहीं करेंगे.रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदपुरा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. इस सीट से पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर (88) 1980 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं.  दरअसल इन विधायकों के प्रदर्शन के फीडबैक के आधार पर संघ ने इन सीटों से प्रत्‍याशियों को बदलने को कहा है.

Share This News :