Homeदेश विदेश ,खेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
ब्राजील की फुटबॉल टीम को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश, 72 लोग थे सवार

कोलंबिया में एक बड़े विमान हादसे की खबर है। यहां ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़‍ियों को लेकर जा रहा एक प्‍लेन कोलंबिया के मेडलिन (बोलिविय) में क्रैश हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्लेन में फुटबॉल टीम सहित 72 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह प्‍लेन ब्राजील से मेडलिंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जा रहा था।

 

मेडलिन के मेयर फेडरिको गुटिरेज ने कहा कि दुर्घटना में लोगों के जीवित बचे रहने की संभावना है। उन्होंने ब्लू रेडियो से कहा कि यह बड़ी दुर्घटना है। उन्होंने बताया कि राहतकर्मी और एंबुलेंस रवाना कर दिए गए हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मेडलिन हवाई अड्डे ने इसकी पुष्टि की कि बोलिविया से रवाना हुए विमान में शेपेकोऐंसे फुटबाल टीम थी जिसे कल मेडलिन में एटलेटिको नेशनल के खिलाफ कोपा सुडामेरिका फाइनल्स खेलना था।

हादसे की वजह विमान में फ्यूल खत्‍म होना बताया जा रहा है, हादसा स्‍थानीय समयानुसार रात 10.30 बजे हुआ है। विमान में टीम के अलावा स्‍टाफ और पत्रकार भी शामिल थे। एयरपोर्ट ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि विमान ने बोलिविया से उड़ान भरी थी।

Share This News :