Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
राष्ट्रपति की शुभकामनाएं, कहा- प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वह इस त्योहार की खुशियों को कमजोर और वंचित तबके के साथ साझा करें.

राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, 'दीपावली के शुभ अवसर पर मैं भारत और दुनियाभर में सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह त्‍योहार देशवासियों में आपसी भाईचारा और एकता स्‍थापित करने का अवसर है.'

उन्होंने कहा, 'दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है. आइए, हम इस महान पर्व पर वंचित और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए अपनी खुशियों को अधिक से अधिक बांटें.' राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर सभी देशवासियों से प्रदूषण मुक्‍त और सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्‍प लेने का भी आग्रह किया.

Share This News :