Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
रामू और आकाश के टिकिट पर लगी सबकी नजर

नामांकन भरने का कल आखरी दिन हे और बीजेपी को ३८ सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करना हे .माना जा रहा हे की आज बीजेपी की सूचि आ सकती हे .खास बात यह हे कि मुरैना जिले कि दिमनी बिधान सभा सीट अब तक खाली और चर्चा हे कि इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू ) टिकिट के प्रवल दावेदार हैं .दूसरे दावेदार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिब कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय हैं .इन दोनों सीटों पर सब की  निगाहें लगीं हुई हैं .भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में वरिष्ठजनों व अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय को विधायक रमेश मेंदोला चुनाव लड़वाना चाहते हैं। इसके लिए वे अपनी सीट भी छोड़ सकते हैं। उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उधर विधायक मेंदोला ने विजयवर्गीय के बयान पर सहमति जताई।

दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से आकाश की दावेदारी के बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। मेंदोला ने भी विजयवर्गीय के बयान पर सहमति देकर नए समीकरण खड़े कर कर दिए हैं। विजयवर्गीय ने भाजपा के टिकट में देरी के बारे में कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पांच साल मेहनत करता है। इसीलिए उन्हें प्रचार के लिए समय कम नहीं पड़ेगा।  

 

 

Share This News :