Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
बुआ के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी विधानसभा सीट से चौथी बार BJP प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगी। यशोधरा राजे सिंधिया के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया जाएंगे। यह देखना रोचक होगा। इस बार कांग्रेस ने शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा सीटों से बिल्कुल नए उम्मीदवारों को उतारा गया है। जिनमें शिवपुरी करेरा और à¤ªà¥‹à¤¹à¤°à¥€ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनमें सबसे कम उम्र के प्रत्याशी सिद्धार्थ लढा को कांग्रेस ने टिकट दिया है। वह अभी केवल 36 वर्ष के हैं और पिछले लगभग 5 वर्ष पहले ही राजनीति में आए हैं।उनके सामने भाजपा की वरिष्ठ नेता, ग्वालियर से सांसद रहीं और शिवपुरी से तीन बार विधायक रहीं अनुभवी राजनेता यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उनके भतीजे एवं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बुआ के विरोध में चुनाव प्रचार करने कितना सक्रिय होते हैं, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।लोगों का कहना है कि सिंधिया की सक्रियता के कारण ही इस क्षेत्र से कांग्रेस मजबूत होगी। जबकि भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने काफी पहले से इस विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में एवं शहर में कराए गए विकास कार्यों के साथ ही भविष्य की योजनाओं को पूरा करने को लेकर जनता के बीच जा रही हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा की प्रदेश सरकार की असफलताओं को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान पर हैं। 

Share This News :