Homeअपना शहर ,slider news,
समीक्षा ; जनता के दवाव पर क्या पार्टी का दवाव भारी पड़ेगा

ग्वालियर दक्षिण बिधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरने बाली बीजेपी नेत्री समीक्षा गुप्ता ने कहा था कि मेने नामांकन फॉर्म जनता के दवाव में भरा है ,क्या अब पार्टी के दवाव नामांकन पत्र बापस लेंगीं ,फिर समर्थक कहेंगे कि जब एहि करना था तो इतना ड्रामा क्यों  किया और हम लोगों की बैठक क्यों बुलाई थी .कई सबाल  खड़े होना  लाज़मी हैं .समीक्षा गुप्ता के ससुर से एक समर्थक ने साफ कह दिया था कि अगर चुनाव मैदान से पीछे हटे तो लोग कहेंगे कि उन्होंने .....! बरहाल अब समीक्षा गुप्ता को तय करना हे बे जनता के साथ जाना चाहेंगीं  या पार्टी के साथ .हालाँकि अब पार्टी में बापस आकर भी बो इमेज  नहीं रहेगी ,जो पहले थी .उधर एक सूत्र का कहना है कि समीक्षा चुनाव मैदान में बनीं रहेंगीं .हांलाकि अभी नामांकन पत्र बापस लेने के लिए एक दिन बाकी है .'' हिम्मत और मेहनत से ही भाग्य बदलता " 

Share This News :