Homeअपना शहर ,slider news,
क्वालिटी कुंभ में ६०० संस्थानों के लगभग 12 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की

ग्वालियर। क्वालिटी चिारधारा पर क्वालिटी सर्किल ऑफ इंडिया का ग्वालियर में आयोजित नेशनल कन्वेंशन बनाम क्वालिटी कुंभ आज संपन्न हो गया। क्वालिटी विचारधारा पर आयोजित इस कुंभ में देश भर के ६०० संस्थानों के लगभग 12 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की। देश का क्वालिटी विचारधारा का यह अब तक का सबसे बडा आयोजन था। इस क्वालिटी कुंभ के पीछे सबसे महती भूमिका क्यूसीएफआई के डायरेक्टर अविनाश मिश्रा , ग्वालियर चेप्टर के चैयरमेन संजय बिंदल की रही।
ग्वालियर में आयोजित 32 वां नेशनल कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कन्सेप्टस का आयोजन एक बडी चुनौती थी और दो वर्ष पहले क्यूसीएफआई की टीम ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन डायरेक्टर अविनाश मिश्रा ने इसे चुनौती के रूप में लिया और दो वर्ष बाद इसे ग्वालियर में आयोजित करके आलोचकों के मुंह बंद कर दिये।
क्यूसीएफआई के 13 डायरेक्टरों ने अविनाश मिश्रा के संकल्प को देखते हुए ग्वालियर में इसके आयोजन की जब अनुमति दी तो अविनाश मिश्रा पिछले छह माह से इसकी तैयारियों में लग गये। और इसको सफलतापूर्वक संपन्न करा उन्होने अपने नाम का लोहा मनवा दिया।
अविनाश मिश्रा बताते हैं कि ग्वालियर में 12 हजार प्रतिनिधियों के एक साथ रहने की व्यवस्था नहीं थी इसलिये हमने आगरा , झांसी, धौलपुर, मुरैना , मथुरा तक में प्रतिनिधियों के रूकने की व्यवस्था की।
मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर चेप्टर की स्थापना 1992 में की गई थी, तब लोग क्वालिटी विचारधारा को हंसी में ले रहे थे। लेकिन अब हर उद्योग , संस्थान, स्कूल , कालेज , शासकीय विभागों में हर काम में क्वालिटी की बात पुख्ता रूप से की जाती है। मिश्रा ने बताया कि वह इसकी तैयारियों में बीते एक सप्ताह से घर ही नहीं गये हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण और यादगार रहा। इस आयोजन में श्रमिक शिक्षा बोर्ड के अविनाश उपाध्याय भी दिल्ली से आकर यहां डटे रहे।

Share This News :