Homeअपना शहर ,slider news,
बीमा चिकित्सालयों को अपग्रेड किया जायेगा: श्रम मंत्री सिसोदिया

म मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के लिये कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के चिकित्सालयों को आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जायेगा। उन्होंने अगले एक माह में चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में चार स्थानों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और देवास में संचालित बीमा चिकित्सालयों को अपग्रेड किया जायेगा। इससे श्रमिकों को एक ही परिसर में चिकित्सीय परीक्षण से लेकर ऑपरेशन तक की सभी आवश्यक सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि चारों चिकित्सालयों में पैथालॉजी लैब, अल्ट्रा साउण्ड, सोनोग्राफी और एक्स-रे सुविधाओं तथा ऑपरेशन थियेटर व्यवस्थित किया जायेगा। ऑपरेशन थियेटर में सभी आधुनिक उपकरणों के साथ शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ और अधीनस्थ प्रशिक्षित स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये हैं। सभी चिकित्सालयों में विद्युत व्यवस्था के लिये जनरेटर सेट और मरीज तथा उनके परिजनों के लिये वॉटर कूलर भी लगवाये जायेंगे। सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। 

Share This News :