Homeअपना शहर ,slider news,
जो कहा है वो पूरा करेंगे : मंत्री शर्मा

जनसम्पर्क, à¤µà¤¿à¤§à¤¿ एवं विधायी,  à¤µà¤¿à¤œà¥à¤žà¤¾à¤¨ एवं à¤ªà¥à¤°à¥Œà¤¦à¥à¤¯à¥‹à¤—िकी, विमानन, à¤§à¤¾à¤°à¥à¤®à¤¿à¤• न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के तत्वावधान में अंशकालीन कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी आमसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा वचन-पत्र में जो कहा गया है, उन सभी वचनों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वचन-पत्र में कर्मचारियों की 68 माँगे शामिल थीं। इन सभी को सरकार पूरा करेगी। कर्मचारियों की ऐसी मांगें, जो वचन-पत्र में नहीं थीं किन्तु पूरी की जाना जरूरी है, उन्हें भी पूरा किया जायेगा।

श्री शर्मा ने कहा कि 6 फरवरी को मंत्रालय में सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट कर उनकी माँगों को सुना जायेगा। उन्हें पूरा करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। शाहजहांनी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष श्री महेन्द्र शर्मा और पार्षद श्री प्रवीण सक्सेना मौजूद थे।

Share This News :