Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
प्रियंका बोलीं- आज देश संकट में है -मोदी सरकार पर साधा निशाना

प्रयागराज में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज देश का संविधान संकट में है, इसी वजह से मुझे घर से बाहर निकला पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं काफी वर्षों से घर में थी, लेकिन अब देश संकट में है. प्रियंका बोलीं कि आज किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है, पिछले पांच साल में देश में बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए वोट दें. à¤•à¤¾à¤‚ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी बोट यात्रा के पहले पड़ाव के रूप में दुमदुमा घाट को चुना. यहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और आम लोगों से सीधे संवाद किया. प्रियंका ने यहां से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में किसानों को काफी समस्या हुई है, आज देश में बेरोजगार घूम रहे हैं. किसानों की मदद के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है. प्रियंका ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों को हजारों-करोड़ रुपये दे दिए. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी 140 किमी. की यात्रा में जगह-जगह इसी तरह रुकेंगी. और आम लोगों से संवाद करेंगी.

Share This News :