Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
यह चुनाव नेता नहीं, जनता ने लड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्‍यालय पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने और उनका आभार व्‍यक्‍त करने पहुंच चुके हैं। इस समय दिल्‍ली में तेज बारिश शुरू हो गई है।

इस बीच पीएम मुख्‍यालय पहुंचे हैं। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा है कि मोदी जी के नेतृत्‍व में जनता ने अपना विश्‍वास दिखाया है। मैं देश के मतदाताओं सहित मेरे अपने क्षेत्र के मतदाताओं का भी आभार मानता हूं। शाह बोले, "... मैं चंद्रबाबू नायडू जी को बताना चाहूंगा, क्या उन्होंने वोट पाने के लिए इतनी मेहनत की होती तो टीडीपी का खाता खुल जाता।"

 

उनके पहुंचने पर पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनका स्‍वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है। 50 वर्षों के बाद किसी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है।

17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के बाद आज देश की 542 सीटों के लिए मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद अब तक आए नतीजों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। एनडीए जहां 350 सीटों पर आगे है वहीं अकेली भाजपा 300 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यूपीए की बात करें तो यह 84 और महागठबंधन 108 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में एनडीए क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है।

 


बता दें कि इस बार के चुनाव 7 चरणों में हुए थे। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी। सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इन सीटों के लिए कुल 8,049 प्रत्याशी मैदान में हैं। 7 चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय चुनाव में यह सबसे अधिक मतदान है।

 

 

Share This News :