Homeखेल ,slider news,
रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकार्ड

भारत के रोहित शर्मा ने शनिवार को लीड्स में क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया। यह उनका इस वर्ल्ड कप में पांचवां शतक है और वे एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

रोहित ने शनिवार को श्रीलंका के कसून रजिथा की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। वे 92 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतक तक पहुंचे। रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ रोहित ने श्रीलंका टीम के खिलाफ श्रीलंका के ही महान खिलाड़ी कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए थे। संगकारा ने उस वर्ल्ड कप में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो शायद ही कभी टूट पाए, उन्होंने लगातार चार मैचों में शतक लगाए थे। उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ये शतक लगाए थे।

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने का सिलसिला भारत के पहले मैच में ही शुरू कर दिया था। उन्होंने साउथम्पटन में द. अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरा शतक परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था जब उन्होंने 140 रनों की पारी खेली। रोहित ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 102 और बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाते हुए संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

रोहित इसी मैच के दौरान बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (606) को पीछे छोड़ इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वे वर्ल्ड कप इतिहास में एक संस्करण में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंडुलकर (673 रन - 2003 वर्ल्ड कप), मैथ्यू हेडन (659 रन) और शाकिब (606) कर चुके हैं।

 

Share This News :