Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
अमेरिका ने भारत से दोस्ती और गहरी की, बनाया बड़ा रक्षा साझेदार

अमेरिका ने भारत के साथ दोस्ती और मजबूत करते हुए एक बड़ा रक्षा साझेदार बनाया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और उनके भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर के बीच मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने आज संकल्प लिया कि वे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को विस्तार देंगे। दोनों रक्षा मंत्रियों ने सातवीं बार मुलाकात की है। इस मुलाकात में अमेरिका ने भारत को ‘बड़ा रक्षा साझेदार’ बताया है।

साउथ ब्लॉक में मुलाकात के दौरान कार्टर ने पर्रिकर से कहा कि आपका धन्यवाद मेरे दोस्त। कार्टर ने कहा कि पर्रिकर के साथ यह सातवीं मुलाकात है और ‘वह एक ऐसे रक्षा मंत्री हैं जिनके साथ मैंने अधिकतम बार मुलकात की है। मुलाकात के दौरान कार्टर ने कहा कि आज हमारे रक्षा संबंधों ने एक बड़ा कदम लिया है, क्योंकि हम भारत को एक रक्षा साझेदार मानते हैं। अमेरिकी कांग्रेस की शक्तिशाली समिति ने बीते 30 नवंबर को कार्टर और विदेश मंत्री से कहा था कि वे भारत को अमेरिका के बड़े रक्षा साझेदार के तौर पर स्वीकार्यता देने के लिए जरूरी कदम उठायें ताकि द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूती प्रदान की जा सके।

भारत को लेकर यह उल्लेख 3,000 पृष्ठों और 618 अरब डॉलर के बजट वाले राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार विधेयक में किया गया है। इसमें रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से कहा गया है कि वे इसका आकलन करें कि किस हद तक भारत परस्पर हितों के सैन्य अभियानों में सहयोग देने और उन्हें अंजाम देने की क्षमता रखता है।

इस विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में पारित होना है और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस पर हस्ताक्षर करेंगे जिसके बाद यह कानून की शक्ल लेगा। इधर, पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने रक्षा साझेदारी को लेकर कार्टर की मजबूत प्रतिबद्धता को सराहा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि रक्षा सहयोग आपकी ओर से बनाई गई बुनियाद पर विस्तार लेगा।

Share This News :