Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
सुरेंद्र नाथ सिंह ने दिखाए बगावती तेवर, बोले- जेल चला जाऊंगा, माफी नहीं मांगूंगा

भोपाल में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह मम्मा की नाराजगी बरकरार है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को धमकाने वाले कथित ऑडियो वायरल को लेकर सिंह ने कहा कि ऑडियो को एडिट कर चलाया जा रहा है। सिंह की धमकी के बाद भाजपा की अंदरुनी राजनीति भी गरमा गई है।

बताया जा रहा है कि सिंह की इस धमकी पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नाराजगी जताई है। इस पर बगावती तेवर दिखलाते हुए सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें किसी कार्रवाई का डर नहीं है क्योंकि वे जनता की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे जेल जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।

बता दें कि सुरेंद्र नाथ सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें में वे नगर निगम के स्वास्थ अधिकारी कमर साकिब को फोन पर धमकाते हुए कह रहे हैं कि यदि अब अतिक्रमण हटाया तो वे नगर निगम की गाड़ियों में आग लगा देंगे और कर्मचारियों को नग्न कर पीटेंगे। इतना ही नहीं सुरेंद्र नाथ सिंह बिजली कटौती के लिए ये भी कह चुके हैं कि यदि बस्ती की बिजली गुल की तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर की बिजली काट दी जाएगी। शहर में बिजली के लिए खून की नदियां बहा देंगे।

पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने पार्टी की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए उन्हें किसी पार्टी या नेता की जरुरत नहीं है। वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, पार्टी चाहे तो उन पर कार्रवाई कर सकती है। सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है, यदि पार्टी की तरफ से उनसे बात की जाती है तो वे अपनी बात मजबूती के साथ रखेंगे।

सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने गांधीवादी तरीके से कई बार धरना-ज्ञापन दिया, प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही। ऐसे में मजबूरी में उन्हें इस तरह की बयानबाजी करना पड़ी है। अब पार्टी को लगता है कि ये अनुशासनहीनता है तो वो कार्रवाई कर सकती है। यहां तानाशाह रवैया अपनाकर गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है, इसलिए मैं गरीबों का साथ दे रहा हूं।

उधर सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा धमकाने के मामले में मध्य विधानसभा क्षेत्र के अतिक्रमण प्रभारी महेश गोहर की लिखित शिकायत के आधार पर सिंह पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के साथ फोन की ऑडियो रिकार्डिंग भी प्रस्तुत की गई है। पुलिस ने धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया है।

Share This News :