Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
बांध के 18 में से 16 गेट खुले, निचले इलाकों में बाढ़ के हालात

 à¤…शोकनगर जिले के चंदेरी से करीब 14 किमी दूर स्थित राजघाट बांध के 18 में से 16 गेट खोल दिए गए। जिससे बांध के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। जल संसाधन विभाग ने उत्तरप्रदेश के संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दे दी है।

जानकारी के अनुसार बेतवा में उफान के कारण बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा था। इस कारण बुधवार सुबह करीब 4 बजे 4 गेट खोले गए। इसके बाद भी बांध में तेजी से पानी की आवक होने के कारण दो चरणों में 12 गेट और खोल दिए गए। इस तरह बांध के 18 में से 16 गेट खोल दिए गए।

 

यह बांध मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बना हुआ है। इस कारण बांध से छोड़ा गया पानी सीधे उत्तरप्रदेश को अधिक प्रभावित करता है।

राजघाट परियोजना के जेई एके अवस्थी ने बताया कि बांध से ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सुबह बांध का जलस्तर 370.05 मीटर था। आगामी 15 सितंबर के बाद बांध को उसके पूर्ण जलस्तर 371 मीटर तक भराव किया जाएगा।

Share This News :