Homeअपना शहर ,slider news,
लेडी ठग के पास मिली 6 लाख से ज्यादा कीमत की 5 लक्जरी कार

ग्वालियर। रेलवे व ओएनजीसी जैसे भारत के बड़े संस्थानों में नौकरी का सपना दिखाकर ठगने वाले निकित निगम और राहुल निगम महंगी कार में बैठने के शौकीन है। जब क्राइम ब्रांच ने नोएड़ा में दबिश दी तो लेडी ठग के पास ही 4 से 5 कारें मिली हैं। यह सभी कारों की कीमत 6 लाख या उससे अधिक है। इन कारों में घूमकर लग्जरी लाइफ जीना उसको पसंद है। पुलिस पता लगा रही है कि यह कारें ठगी के पहले की है या बाद की। इनको जब्त करने के लिए भी टीम नोएडा भेजी जा रही है।

दतिया निवासी रवि राजपूत व उसके परिवार के लोगों को रेलवे में नौकरी के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह की मुख्य सदस्य निकिता निगम और उसके पति राहुल निगम से गुरुवार को भी क्राइम ब्रांच ने डिटेल में पूछताछ की है। क्राइम ने जब पति-पत्नी को गिरफ्तार किया था तो उनके घर पर 4 से 5 लग्जरी कारें रखी मिली थीं।

कारों के संबंध में पूछताछ करने पर पता लगा है कि निकिता और उसका पति महंगी व लग्जरी कारों में घूमने के शौकीन है। जब बेरोजगारों को ठगने के लिए यह नोएडा बुलाते थे तो कार बदल-बदल कर उन पर रौब छाड़ते थे। इन कारों को जल्दी जब्ती में लिया जाएगा। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ कारें ठगी के बाद खरीदी गई हैं।

रिमांड बढ़ाएगी पुलिस

शुक्रवार को निकिता और राहुल की रिमांड पूरी हो रही है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए और रिमांड मांगेगी। क्योंकि इन्होंने 4 साल से ठगी करना कबूल किया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह और पहले से यह काम कर रहा है।

वेबसाइड के जरिए भी बेरोजगारों को लुभाते थे

गिरोह वेबसाइड के जरिए भी बेरोजगारों को लुभाकर अपने जाल में फंसाता था। यह भी क्राइम ब्रांच को पूछताछ में पता लगा है। पुलिस पता लगा रही है कितने लोगों को अभी तक शिकार बना चुके हैं।

 

Share This News :